भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में अचानक मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन तेज आंधी और बारिश ने किसानों को रुला दिया। इस मौसम परिवर्तन के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। आंधी से केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे बड़ी संख्या में केले के पौधे बर्बाद हो गए हैं।
किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है और उन्हें चिंता सताने लगी है कि साल भर रोटी का इंतजाम कैसे होगा। आंधी और बारिश से किसानों के सामने आर्थिक संकट के बादल छा गए हैं। जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 7 के निवासी जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि उनकी दो एकड़ में लगी केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
बैंक का कर्ज और गांव के लोगों से लिया उधार कैसे चुकाया जाएगा, इस सोच में किसानों का रो-रो कर बुरा हाल है। फसल पकने का समय था, तभी आंधी ने सब बर्बाद कर दिया। सैकड़ों किसानों का भी यही हाल है और सभी सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं। फसल की क्षति के कारण किसानों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बन गई है।