पटना में प्रस्तावित अंग-अंगिका महोत्सव को सफल बनाने के लिए नवगछिया के आचार्य टोला में बैठक हुई. अंगिका भाषा को समृद्धि करने एवं अंग की सभ्यता और सांस्कृतिक को संजोये रखने को लेकर बिहार की राजधानी पटना में पहली बार 28 अक्टूबर 2023 से तीन दिवसीय अंग-अंगिका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पटना में आयोजित होने वाला महोत्सव कई मायनों में खास यादगार बनाने को लेकर कार्यक्रम आयोजन समिति अंग जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अंगिका के विकास के लिये संघर्षरत साहित्यकार, समाजसेवी व बुद्धिजीवी से संपर्क व बैठक आयोजित कर सलाह व सुझाव लिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज नवगछिया के आचार्य टोला में साकेत सुमन आचार्य के के घर बैठक सम्पन्न हुई. कार्यक्रम सचिव डॉ विभू रंजन ने कहा कि अंगिका हिंदुस्तान की प्राचीन और मूल भाषा है, इसकी जड़ें वैदिक साहित्य से लेकर आधुनिक साहित्य तक फैली हुई है.अंगिका भाषा में साहित्य की प्रचुर संभावनाएं हैं और लोग लिख भी रहे हैं. बैठक में कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार सुमन,कैलाश ठाकुर,अंगिका कवि फुलकुमार अकेला,अभिनंदन, सुमन आचार्य उर्फ विपुल जी,विवेकानंद आचार्य,अखिलेश आचार्य, मंगलेश आचार्य,बबलू शर्मा ,अमृत आचार्य,दीपक आचार्य,भार्गव आचार्य,शैलेश शरण आचार्य, अंकित कुमार समेत दर्जनों अंगिका प्रेमी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.
अंग-अंगिका महोत्सव को सफल बनाने के लिए नवगछिया के आचार्य टोला में बैठक आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 15, 2023Tags: Ang angika Mahotsav ko