भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।आजादी का 75वा अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार) की मदद से अंग मदद फाउंडेशन द्वारा अंग राष्ट्रीय साहित्य समागम 2022 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित हुई ।इस कार्यक्रम का विषय था स्वाधीनता संग्राम का भारतीय साहित्य पर प्रभाव ।
इस कार्यक्रम में विचार गोष्ठी ,अंगिका कवि सम्मेलन, कवित्री सम्मेलन ,नृत्यऔर नाटक, फिल्म प्रदर्शनी भी दिखाई गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है लोगों में स्वाधीनता संग्राम के बारे में लोग जानें एवं लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा हो। कार्यक्रम के दौरान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी, शहर के गणमान्य शिक्षाविद, समाजसेवी ,साहित्यकार व विभिन्न क्षेत्रों से आए कवि उपस्थित थे।