निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, पूरे देश और दुनिया में अपने हुनर का डंका बजाने वाला हुनरबाज आकाश सिंह टीवी रियलिटी शो का विजेता बनने के बाद अंग का लाल पहली बार अपने जन्म भूमि भागलपुर पहुंचने पर लोगों के द्वारा मिल रहे सहयोग और समर्थन से काफी उत्साहित दिखा । भागलपुर में लगातार दूसरे दिन युवा कलाकारों के द्वारा कोतवाली चौक के समीप लक्की ब्रदर्स डांस स्कूल के बैनर तले लक्की ,शशिकांत और अमन के नेतृत्व में फूल माला और बुके देकर स्वागत किया गया।स्वागत समारोह के बाद हुनरबाज आकाश का रोड शो निकाला गया जो कोतवाली चौक से प्रारंभ होकर पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ
।इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हुनारबाज आकाश कुमार सिंह ने भागलपुर के छोटे से गांव जमसी से निकलकर मायानगरी मुंबई तक पहुंचने और इस मुकाम तक पहुंचने की पूरी कहानी बताई । वहीं आकाश को सफलता के आकाश तक पहुंचाने वाले गुरु उदय देश पांडे ने आकाश में विजेता बनने के सारे गुण थे ,हमने सिर्फ उसे राह दिखाने का काम किया है । वही आकाश की मां पुष्पा सिंह अपने पुत्र की कामयाबी से काफ़ी उत्साहित दिखी , और कहा कि पिछले 4 वर्षों से आकाश से मुलाकात नहीं हुई थी, इसको लेकर वे सभी काफी परेशान थे लेकिन आकाश में अपने मेहनत के बल पर अपने परिवार समाज और पूरे जिला का नाम रोशन किया ।