


नवगछिया : बुधवार को नवगछिया के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 पर अति कुपोषित बच्चों के उचित देखभाल को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डीएम भागलपुर की पहल पर मिशन 45 केयर एट द डोर के तहत शुरू किया गया, जिसमें बच्चों को पोषण और स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों का वजन लिया गया और उन्हें आयरन सीरप, विटामिन बी कांप्लेक्स व ओआरएस का घोल दिया गया। साथ ही, हरी साग, सब्जी, अंकुरित अनाज, फल, और मोटे अनाज की प्रदर्शनी लगाई गई और सभी को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी गई। बच्चों को दिन में चार से पांच बार कटोरी में खाना खिलाने और उनकी हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया गया।
महिलाओं को भी विटामिन बी कांप्लेक्स का सीरप और ओआरएस का पैकेट दिया गया। इसके साथ ही, बच्चों को गर्म और पका हुआ तरल भोजन बार-बार खिलाने और खाना ढक कर रखने की सलाह दी गई। सीडीपीओ चंचला कुमारी की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाएं नीतू कुमारी, रंजीता कुमारी, रीना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, महिला पर्यवेक्षक अर्चना कुमारी और सुनीता कुमारी ने भी भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को नियंत्रित करना और उन्हें सही पोषण प्रदान करने के लिए समुदाय को जागरूक करना था।

