नारायणपुर प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं अपने मांगों के समर्थन में दसवें दिन धरना – प्रदर्शन जारी रहा हैं । मंगलवार से भूख हड़ताल पर रहने की सूचना प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय को दी गयी है.इस दौरान सेविका सहायिका केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की. सेविका- सहायिका संघ के अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा सरकार हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दें. हमलोगों को ग्रुप सी या डी में समायोजित करें. रंजीता गोस्वामी ने कहा सरकार हमें मानदेय नहीं वेतनमान दें .
अफसाना बानो ने कहा पूर्व के हड़तालों में जो मांगे राज्य सरकार द्वारा मानी गई थी, सरकार वह जल्द से जल्द लागू करें. कोषाध्यक्ष ओमानु कुमारी ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ग्रेजुएटी लागू करें .राखी कुमारी ने कहा कि मंहगाई को लेकर सेविका – सहायिका की दैनिक स्थिति बहुत खराब है . मनीषा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार उचित प्रोत्साहन राशि लागू करें. मौके पर सपना, रश्मि, अराधना, काजल , पिंकी , इंदु, रजिया , श्वेता, नूतन, बीना व अन्य सेविका सहायिका उपस्थित थीं.