


नवगछिया गोपालपुर लगभग पैंतालीस दिनों से आंगनबाडी सेविका व सहायिका का हडताल बुधवार से गोपालपुर प्रखंड में समाप्त हो गया।यह जानकारी सीडीपीओ कुमारी हेमा ने बताया कि गोपालपुर के सभी 115केन्द्र आज से पूर्व की तरह संचालित हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाडी सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि समय पर केन्द्रों का संचालन कर मेन्यू के अनुसार बच्चों को पोषाहार उपलब्ध करावें।

