


नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव में सोमवार को चयन मुक्त आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने अपने पोषक क्षेत्र के ऑगनबाड़ी केन्द्र में योगदान दिया है।उक्त जानकारी सीडीपीओ रेखा कुमारी ने देते हुए बताया कि 119 सेविका एवं 114 सहायिकाओं ने सोमवार को संबंधित केंद्र पर अपना अपना योगदान दिया है।

