

नवगछिया अनुमंडल के लोगों ने अंग्रेजी नववर्ष पर जमकर जश्न मनाया. साल के प्रथम दिन लोग मंदिरों में पूजा-पाठ किये. नवटोलिया काली मंदिर व भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में देर शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही. लोगों ने एक दूसरे से मिलकर नववर्ष की शुभकामना दी. रविवार की रात्रि से ही आतिशबाजी कर लोगों ने जश्न की शुरुआत कर दी. विशेष व्यंजनों का आनंद लिया. इधर अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को संयोजक व सह संयोजक के माध्यम से घर-घर वितरित किया गया. लोगों ने आस्था के साथ पूजित अक्षत व पत्रक को ग्रहण किया. विभिन्न पंचायतों में प्रथम दिवस करीब छह सौ से अधिक लोगों को अक्षत व पत्रक प्रदान किया गया.
