213 बोतल शराब जब्त
बिहपुर – बिहार में पूर्णतः शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नही आ रहे है. पुलिस भी इन तस्करों की कमर तोड़ने के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ रही है.मंगलवार की देर रात को झंडापुर ओपी पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी.पुलिस झंडापुर गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक पिकअप से भड़ी विदेशी शराब बरामद की .वही चालक व खलासी पुलिस को देखते ही गाड़ी खड़ी कर भाग खड़ा हुआ.
पुलिस ने फौरन उस पिकअप को अपने कब्जे में लिया.पुलिस ने जब गाड़ी को चेक किया तो पुलिस के होश उड़ गये.पिकअप शराब से लदी हुई थी।पिकअप में 213 बोतल शराब था।जो मछली के बीज ढका हुआ था.पुलिस पिकअप को जब्त कर थाने लाई और अग्रोत्तर कार्रवाई में जुट गई. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की पिकअप से कुर 213 बोतल शराब बरामद किया गया है. जिसमें रॉयल पैलेस ब्रांड का 750 मिली का 203 बोतल ,375 मिली का 10 बोतल शामिल है.
जो कुल 213 बोतल शराब है.हालांकि पुलिस ने भागे चालक व खलासी को दबोचने का प्रयास किया.लेकिन सफलता नही मिली. ओपी प्रभारी ने बताया गाड़ी मालिक सहित शराब तस्करों की पहचान की जा रही है.तब पता चलेगा की शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से आया है पुलिस की इस कार्रवाई में दरोगा मनोज कुमार चौधरी सहित पुलिस बल भी शामिल थे.पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से शराब का भंडारण करने वालों व बेचने वालों में हड़कंपमचा हुआ है.