


नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने बिहार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा का पटना से ढोलबज्जा आने के क्रम में नवगछिया जीरोमाइल में अंगवस्त्र से सम्मानित कर विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने मंत्री रत्नेश सदा से नवगछिया अनुमंडल के भूमि विहीन अनुसूचित जाति व जनजातियों को बासिगत पर्चा देने तथा नवगछिया अनुमंडल के अनुसूचित जाति जनजाति विद्यालय की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने मंत्री रत्नेश सदा से प्राइवेट विद्यालय में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीब बच्चों को आरक्षित संख्या में निःशुल्क शिक्षा नहीं दिए जाने की शिकायत की। इस मौके पर जदयू कार्यकर्ता संजीत कुमार, पंकज पोद्दार मौजूद थे।

