मकनपुर चौक से हुई हादसे की शुरुआत
नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंगरा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने चार वाहनों में धक्का दे मारा जिससे अनियंत्रित ट्रक के चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया जहां से सभा की स्थिति को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया.
अनियंत्रित ट्रक के चालक की पहचान नहीं हो सकी जबकि पांच अन्य घायलों में पीरपैंती के एकचारी निवासी आनंदी मंडल(65) और उसके दो पुत्र संजय मंडल(25) और मनोज मंडल(20), रंगरा के प्रदीप यादव की पत्नी कविता देवी(45), उत्तर प्रदेश मथुरा के नहझील थाना क्षेत्र के निवासी योगेंद्र सिंह (28) शामिल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रंगरा की ओर से एक 18 चक्के का टेलर वाला ट्रक अनियंत्रित गति और लापरवाही पूर्वक परिचालन करते सर्वप्रथम गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक पर ट्रिपल लोड बाइक सवार को धक्का दे मारा. बाइक पर आनंदी मंडल और उसके दोस्त पुत्र सवार थे
. जब कुछ मोटरसाइकिल चालकों ने ट्रक का पीछा किया तो भागने के चक्कर में ट्रक चालक ने मकनपुर चौक से लगभग 400 मीटर दूर संतोष धर्म कांटा के पास पहले एक टेलर लगद ट्रैक्टर में धक्का मारा जिससे ट्रैक्टर दो भागों में विभक्त हो गया. इसके बाद ट्रक चालक में एक और दो को धक्का मारते हुए एका हाईवा से जा टकराया. ऑटो पर कविता देवी बैठी हुई थी तो ट्रैक्टर योगेंद्र सिंह चला रहे थे. हादसे में अनियंत्रित ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक पर ही बेहोश हो गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद सबौर को रेफर कर दिया गया. नवगछिया पुलिस में सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. देर रात समाचार लिखे जाने तक कविता देवी को छोड़कर सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.