


बिहपुर – प्रखंड के बलहा मध्य विद्यालय पूरब पास बुधवार की दोपहर बिहपुर की ओर से आ पिकअप बैन अनियंत्रित होकर एन एच 31सङक से नीचे गड्डे में गिरा बाल बाल बचे चालक व उपचालक. ग्रामीण ने भवानीपुर पुलिस को सूचना दिया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि सङक किनारे कोई व्यक्ति नहीं रहने से बङी हादसा टला.पिकअप के लिए चौकीदार को निगरानी के लिए भेजा है.गाङी के मालिक को सूचना दिया गया है.
