


बिहपुर के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर के पास बने पंचायत भवन के समीप सड़क किनारे खड़े जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के इंदिरा आवास सहायक अमित कश्यप को शनिवार को अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. हादसे में इंदिरा आवास सहायक जख्मी हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ खुशबू कुमारी और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घायल अमित कश्यप को इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर भेजवाया. वहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार की देखरेख में उनका इलाज किया गया.
