


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर मध्य विद्यालय बलाहा पूरब के पास नवगछिया की ओर से बेगूसराय की तरफ जा रही अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उसमें दो व्यक्ति सवार थे. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जा रही है. उस समय तेज बारिश हो रही थी. कार एनएच 31 की रेलिंग को तोड़ते हुए कच्ची सड़क पर आ गयी. उस पर सवार दो व्यक्ति एयरबैग के कारण बच गये. लेकिन कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी.
