


नारायणपुर – एनएच पर भवानीपुर थाना के समीप शुक्रवार की सुबह टोटो को बचाने के प्रयास में
पिक अप अनियंत्रित होकर पलट किया. चालक राजेश रौशन ने बताया कि नवगछिया से खगड़िया की ओर खीरा लेकर जा रहा था .चालक व उसपर सवार दो अन्य लोग सुरक्षित हैं.सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी साइड करवाया.
