


नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग भवानीपुर गांव के पास महेशखूंट पूर्णियां जा रही बस अनियंत्रित हो कर गड्ढे में चली गयी. घटना में बस पर सवार सभी यात्री बाल बाल बचे गये. कुछ को आंशित चोटें जरूर आयी लेकिन सभी सुरक्षित थे. बस पर 50 से अधिक लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रंगरा ओपी थाना पुलिस ने सभी यात्रियो को दूसरे वाहनों से गनतव्य के लिए प्रस्थान करवाया. जबकि रंगरा पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई की है.
