


बिहपुर. झंडापुर ओपी क्षेत्र के दयालपुर गांव के समीप बगड़ी एनएच-31 रेल पुल पर शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे अनियंत्रित होकर एक बाइक पलट गयी. इस घटना में बाइक सवार की मौत मायागंज अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान मुन्ना शर्मा (35) घर अराय थाना पुरैनी जिला मधेपुरा के रूप में हुई. वहीं साढू मुचकुन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को एसआई विश्वनाथ यादव ने बिहपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा.
