भागलपुर जिले में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिनमें कई लोगों की जान जा रही है। एक ताजा घटना पीरपैंती प्रखंड स्थित ब्लॉक और थाने को जोड़ने वाली सड़क पर हुई। शेरमारी से दुलदुलिया जा रहे चारचक्का वाहन की तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरा।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया और घायलों को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया। उपास्थित चिकित्सक डॉ. जीतू कुमार ने बताया कि अजीत कुमार (उम्र 50 वर्ष), पिता कृष्ण कुमार, ग्राम पकड़िया, जिला कटिहार निवासी और सुजीत कुमार (उम्र 50 वर्ष), पिता नारद राम, पीरपैंती सादिकपुर निवासी, को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर किया गया।
इसके अलावा, नागेश्वर कुमार, पिता वकील मंडल, और पांच वर्षीय सार्थक कुमार, पिता बबन कुमार, को हल्की चोटें आईं, जिनका भी उपचार किया गया।