5
(1)

भागलपुर में हादसे में एक महिला की मौत हो गई दरअसल,अहले सुबह अपने महिला फूस के घर में झाड़ू लगा रही थी इसी दौरान राख लदे अनियंत्रित NTPC के हाईवा घर पर पलटी मार दिया जिसके कारण दबने से महिला की मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने सबौर – घोंघा मुख्य मार्ग NH- 80 को 5 घंटे जाम कर दिया और जमकर नारीबाजी करने लगे, मामला सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव NH 80 के किनारे हुई घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहले सुबह फूस की घर में महिला झाड़ू लगा रही थी इसी दौरान घोंघा के तरफ से आ रहे राख लदे हाईवे आयंत्रित होकर घर पर पलटी मार दिया जिसके कारण महिला दब गई और मौके पर मौत हो गई हादसे का आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए इसके बाद किसी तरह महिला को निकालने की कोशिश किया लेकिन निकालने में.

ग्रामीण नाकामयाब रहे वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के मदद से महिला को हाईवे के अंदर से निकाला इधर आक्रोशित लोगों ने NH 80 पर ट्रैक्टर लगाकर धरना पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की स्थानीय लोगों का मांग है कि NH 80 शंकरपुर के पास एक साइड नाला बना हुआ है, और दूसरी साइड नाला नहीं बना है जिसके कारण रोड ऊंची और गहरा है आए दिन यहां पर इस तरह की हादसा होता है मरने वाले की पहचान गोपाल मंडल के पत्नी रीता कुमारी (45) के रूप में की गई। महिला के पुत्री ने बताया कि मां ईट भट्टा में मजदूरी कर घर का भरण- पोषण करता है. पिता की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण मां ही उनके घर के लिए सहारा थी इधर घटना की सूचना के बाद सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल और लोदीपुर थाना अध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: