नवगछिया – खरीक कठेला निवासी अमरजीत कुमार ने पंचायत खरीक बाजार में पिछले पंचवर्षीय योजनाओं 2016 – 21 में हुए कार्यों में भारी अनियमित्ता के विरुद्ध जांच के लिये लोकनिवारण शिकायत नवगछिया में आवेदन दिया है. अमरजीत का आरोप है कि लिखित शिकायत मिलने पर खरीक बीडीओ द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर लोकनिवारण शिकायत को समर्पित कर दिया.
तथा आवेदनकर्ता द्वारा ये भी आरोप लगया गया है कि जिन 10 योजनाओं का नाम जांच के लिया खरीक प्रखंड को दिया गया. उनमें से दो योजनाओ का स्ट्रीट लाईट एवं चापाकल का अभिलेख मिला नहीं, जिसके कारण जांच नहीं हुई. वही बचे 8 योजनाओं मे से कुछ जगहों पर रात में चोरी छुपे शिल पट लगवाया जा रहा था. जिनकी जानकारी बीडीओ खरीक को आवेदनकर्ता द्वारा कॉल एवं लिखित आवेदन देकर तथा शिलापट का फोटोग्राफ शेयर कर जानकारी दी थी. आवेदन के माध्यम से बीड़ीओ खरीक के द्वारा फिर से जांच के लिये आवेदन दिया गया है.