

भागलपुर: बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा महासंघ के बैनर तले संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि अनुबंध पर कार्यरत एएनएम को फेक हाजिरी बनाने का दबाव डाला जा रहा है।

प्रदर्शन कर रही एएनएम वर्षा कुमारी ने कहा कि स्थाई और संविदा पर कार्यरत एएनएम में भेदभाव किया जा रहा है। स्थाई कर्मियों को सभी प्रकार की सुविधाएँ मिलती हैं, जबकि संविदा पर कार्यरत कर्मियों को कोई सुविधा नहीं मिलती है। वे मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रह जाते हैं।

एएनएम कर्मियों का कहना है कि उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।
