बिहपुर:गोवर्धन पूजा पर मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण , गोवर्धन पर्वत व गायों की पूजा की गई ।बिहपुर समेंत सोनवर्षा, बिक्रमपुर, जयरामपुर व झंडापुर आदि समेत सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बुधवार को विधिनुसार गाय की पूजन कर उसे अपने हाथों से लोगों ने हरा चारा भी खिलाया।अन्नकुट के पावन अवसर पर बिहपुर के चर्चित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में प्रभु श्री राम को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया एवं इस अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया ।
भंडारे में प्रखंड के कई गणमान्य लोगों ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास ने बताया है की यह पर्व बहुत हीं धूम-धाम से वर्षों से यहाँ मनाया जाता रहा है । ज्ञात हो की इस मंदिर का एक अभिन्न अंग स्वर्ग द्वार अयोध्या स्थित में भी ठाकुर जानकी वल्लभकुँज (भागलपुर मंदिर) के नाम से स्थित हैं । वहाँ भी ठाकुर जी को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया।