राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार गाइडलाइंस जारी किये जा रहे हैं। ऐसे में भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा जिले में बढ रही लगातार करोना संक्रमितों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए। बाजारों के लिए नई गाइडलाइंस सोमवार को जारी कर दिया गया है। इसके बावजूद भी बाजारों में चौक चौराहों पर कहीं सख्ती दिखाई पड़ी तो कहीं सिर्फ इसकी खानापूर्ति हो रही है।
जिला प्रशासन द्वारा कपड़ा व्यवसाई और शहर में स्थित माॅलों को दोपहर के दो बजे के बाद खोलने का आदेश दिया गया है। इसके बाबत में अधिकांश तो बंद रही लेकिन कचहरी चौक स्थित वी टू और सिटी लाइफ 12 बजे से हल्के शटर के साथ खुली हुई थी। लोग आ जा रहे थे। जब हमारे संवाददाता ने उनके वहां के सेल्समैन से पूछा तो बताया कि मैनेजर का आदेश है।
जब मैनेजर से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमलोगों क्या करें। धंधा पहले से ही चौपट है, हमलोगों कि रोजी-रोटी कैसे चलेगी। V2 के मैनेजर ने कहा कि अभी हमलोग 25स्टाफ को हटाने वाले हैं ऐसे में उनके साथ जो समस्याएं आएंगी क्या सरकार उसके लिए कोई व्यवस्था कि है।
आगे उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि हमलोगों को 12बजे से दुकान खोलने का आदेश दे। ताकि हम लोगों की भी काम चलता रहे।