- महिला और पुरुष वर्ग की टीम पहुंची फाइनल में
नवगछिया – नवगछिया के जीबी कॉलेज के ग्राउंड में खेले जा रहे अंतर महाविद्यालय महिला पुरूष बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन दोनों वर्ग में जीबी कॉलेज का दबदबा रहा. जीबी कॉलेज महिला और पुरुष दोनों वर्ग की टीमों ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. गुरुवार को पुरूष वर्ग में जीबी कॉलेज, नवगछिया और जेपी कॉलेज, नारायणपुर के बीच और महिला वर्ग में फाइनल जीबी कॉलेज, नवगछिया और पीजी एथलेटिक्स यूनियन के बीच फाइनल मुकाबला होना है. इससे पूर्व चैंपियनशिप का पहला मैच पुरुष वर्ग में सबौर कॉलेज और बी एल एस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें सबौर कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ.
दूसरे मैच महिला वर्ग में पीजी एथलेटिक्स यूनियन और एस एम कॉलेज के बीच खेला गया. जिसमें पी जी एथलेटिक्स यूनियन 2-0 से विजयी हुआ. तीसरा मैच पुरूष वर्ग में जी बी कॉलेज और बी एन कॉलेज के बीच हुआ जिसमें जी बी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ. चौथा मैच महिला वर्ग में जी बी कॉलेज और एस एम कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें जीबी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ. पांचवा मैच सबौर कॉलेज और जे पी कॉलेज के बीच हुआ जिसमें जे पी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ. चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष मुख्य अतिथि प्रो योगेन्द्र महतो के द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि को प्राचार्य डॉ शिव शंकर मंडल के द्वारा अंगवस्त्र, बुके एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डॉ योगेंद्र ने कहा कि जीबी कॉलेज में खेल का बेहतर माहौल है. इसे बरकरार रखने की जरूरत गया. कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ दिव्य प्रियदर्शी, आयोजन सचिव मो मोसर्रत हुसैन, ऑब्ज़र्वर डॉ राजीव कुमार रंजन, सेलेक्टर्स ज्ञानदेव, सुबोध कुमार सुधांशु, सीनेट सदस्य अजय कुशवाहा, शिक्षक डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजकुमार, डॉ फिरोज अहमद, डॉ उषा शर्मा, अमित कुमार आलोक, डॉ अर्शदुज़मान, डॉ अभय कांत सिंह, ममता कुमारी, राजीव रंजन, डॉ अज़हर अली, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, प्रदीप मंडल, प्रमोद रंजन, मनोज सिंह आदि के अलावा सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेन्द्र सिंह ने किया. निर्णायक की भूमिका में राहुल कुमार, अविनाश कुमार, विद्यासागर कुमार, अजित, बिट्टू थे.