- प्रतिकुलपति के नेतृत्व में किया गया था रंगारंग आगाज
नवगछिया – नवगछिया के स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के ग्राउंड में चल रहे इंटर कॉलेज महिला वॉली बॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जीबी कॉलेज नवगछिया की टीम ने मेजबान मदन अहल्या महिला टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. फाइनल मुकाबले में जीबी कॉलेज टीम ने मदन अहल्या टीम को 25 – 20 और 25 – 16 से पराजित किया है. इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की टीम ने मारवाड़ी कॉलेज को सीधे दो सेटों 25 – 09 और 25 – 18 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया था तो जीबी कॉलेज की टीम ने पीबीएस कॉलेज बांका को 25 – 11 और 25 – 14 से पराजित से फाइनल में.
अपना स्थान सुरक्षित किया था. जबकि उद्घाटन मैच में पीबीएस बांका की टीम ने एमएम कॉलेज टीम को पराजित किया था. इससे पूर्व टूर्नामेंट की शुरुआत तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति रमेश कुमार, सीसीडीसी डॉ योगेंद्र, टीएमबीयू स्पोर्ट्स यूनियन के सचिव डॉ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर, फीता काट कर और बॉल फेंक कर आयोजनों की शुरुआत किया. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर डॉ अंजू कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं निशा, सुलक्षणा, अंजली, खुशी, साक्षी, श्रेष्ठा, सृष्टि, सीता, कोमल, मधुलता ने कुल गीत और नेपाली लोक नृत्य की प्रस्तुति की. खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण डॉ सुनील कुमार, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्रचार्य डॉ श्रीमती सुदामा यादव, डॉ शैलेन्द्र कुमार, आयोजन सचिव डॉ निशांत कुमार, डॉ विभांशु मंडल ने किया.
रेफरी की भूमिका में संदीप कुमार, चंद्रभूषण कुमार, राजेश, गौतम थे. कमेंट्री खेल गुरु गौतम कुमार प्रीतम कर रहे थे. आयोजन में जीबी कॉलेज के प्राचार्य शिवशंकर मंडल, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ देवेन्द्र मंडल, डॉ एसके सुमन, हिमांशु मिश्र, अंशु कुमार, डॉ सुनीता, अरुण कुमार, अजुर्न कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमारी भारती, कुमार मिलन सागर, विमलदेव राय, डॉ दीपक कुमार, शाहिद रजा समेत अन्य की भी भागीदारी देखी. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप कुमार कर रहे थे जबकि डॉ निशांत कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद आयोजनों का समापन किया गया.