भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया, जिसको लेकर कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई गणमान्य ने शिकरत की ओर मनावाधिकार दिवस के मौके पर अपनी अपनी बात रखी, जिसके बाद कार्यक्रम की शुरवात दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं कार्यक्रम को लेकर संघटन के महासचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया की यह संगठन मूल रूप से आमजनों के मौलिक अधिकारों को लेकर बनाया गया है, जिसकी स्थापना 2004 में हुई थी।
अजीत सिंह ने कहा की शुरुवाती दौर से ही मानवाधिकार संगठन लोगों के सेवा में तत्पर है और समाज के हर हिस्से में न्याय के लिए आवाज़ उठाती रही है, हर रास्ते बंद होने पर मानवाधिकार संगठन से लोगों को न्याय की उम्मीद रहती है। इसी कड़ी संगठन की स्थापना दिवस पर देश भर में कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा की संघटन लोगों को जोड़ने से बनता है, और मानवाधिकार संगठन के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे जिसको lekar उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस दौरान संघटन के कई सदस्य एव बुद्धिजीवी मौजुद रहे।