भागलपुर/ निभाष मोदी
सरकार की ओर से मजदूरों को दी जाने वाली योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
भागलपुर,के बरारी स्थित आईटीआई में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जिला श्रम संसाधन विभाग के द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रम अधीक्षक विनोद कुमार के द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मजदूर इस कार्यक्रम में शिरकत किए। कार्यक्रम के दौरान मजदूरों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं राज्य में असंगठित मजदूर और प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद दिए जाने वाली अनुदान की राशि को.
लेकर उन्हें जानकारी दी गई। वही राज्य सरकार के द्वारा 16 तरीके के अनुदान को लेकर भी चर्चा की गई। श्रम अधीक्षक ने बताया कि बिना मजदूर के देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्हीं की मेहनतों के बल पर आज बड़े-बड़े भवन और देश को आगे बढ़ाने के लिए जितनी भी योजनाएं चल रही है उस में मजदूरों की अहम भूमिका है। वही आज मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों के द्वारा भी होने वाली समस्याओं को बताया गया जिस पर श्रम अधीक्षक ने इसे दूर करने का आश्वासन भी दिया है।