


अंतिम 11वें चरण के पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें तिनटंगा करारी दियारा, लतरा, कमला कुंड गांव, सिंधिया मकनपुर अन्य कई जगहों पर छापेमारी की गई। पुलिस की अभियान का मकसद अपराधियों पर नकेल कसने था। थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों से भयमुक्त होकर मताधिकार प्रयोग करने की अपील की हैं ।
