गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे जहाज घाट करारी तीनटंगा
नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी निलेश चौधरी (35) तिनटंगा गंगा करारी स्थित जहाज घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. हालांकि, घंटों बाद उसका शव नहीं मिल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डूबने के बाद तेज धार में शव को बहते हुए देखा गया. शव की तलाश में स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक जुटी रही.
मिली जानकारी के अनुसार मुखिया अमित कुमार चौधरी के पिता का दाह संस्कार करने लोग आये थे. दाह संस्कार के बाद सभी स्नान कर रहे थे, इसी दौरान निलेश गहरे पानी में चला गया.
कांग्रेस नेता राजीव चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी अंचलाधिकारी गोपालपुर को फोन पर देने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.आपदा प्रबंधन विभाग के उप समाहर्ता को फोन पर सूचना देने पर अंचल से राजस्व अधिकारी व कर्मचारी आये. मौके पर गोपालपुर थाना के एएसआई उपेंद्र मुखिया चौकीदार के साथ पहुंचे और नाव पर स्थानीय गोताखोर की मदद से तत्काल शव की तलाश शुरू की. बाद में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची.