डाक कावड़िया 54 फीट के कांवर को लेकर करीब 150 की संख्या में निकले सीढ़ी घाट बरारी से बासुकीनाथ धाम के लिए
भागलपुर /निभाष मोदी
भागलपुर। सावन मास के अंतिम सोमवारी को लेकर हर हर महादेव, बोल बम के नारे के साथ जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों कांवरियों का जत्था आज बरारी सीढ़ी घाट से बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुए।आज बरारी के सीढ़ी घाट से पिपली धाम जवारीपुर के लोगों ने 54 फीट का कवर 3 से 4 दिन में तैयार किया और इस 54 फीट के कांवर को लेकर तकरीबन 150 की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करने के ।
लिए बरारी सीढ़ी घाट से बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुए इस कावड़ यात्रा की खास बात यह है कि यह इन लोगों का पहला डाक कावड़ है जो भागलपुर मुंगेर और बांका के लोग इस में सम्मिलित हैं। वही कांवरियों ने बताया इस कावर तीर्थ यात्रा का मुख्य मकसद है जनकल्याण एवं जग कल्याण। कांवरियों ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना के समय लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा है इससे जितने लोग बचे हैं वह स्वस्थ और सुखी रहे इसी को लेकर हमलोग आज बाबा बासुकीनाथ जलाभिषेक करने निकले हैं।