4.7
(3)

भागलपुर जिला के टॉप दस कुख्यात अपराधकर्मी की सूची में शामिल मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर जो मोहनाचाँदपुर जिला कटिहार का रहने वाला है जो भागलपुर एवं कटिहार जिला में कई कांडों में संलिप्प्त है जिसमें चर्चित कटिहार नरसंहार कांड का मुख्य अभियुक्त है. जिसकी गिरप्तारी के लिए भागलपुर जिला पुलिस लगी हुई थी, इस अपराधी के ऊपर पच्चास हजार रुपये इनाम भी रखे हुए थे, इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की मोहन ठाकुर जसीडीह (झारखंड) में छुपकर रह रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।

वहीँ एसआईटी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर को जसीडीह से गिरफ्तार किया गया। अपराधी मोहन ठाकुर के विरुद्ध कुल उनतीस कांड दर्ज है, इसके अलावे नेपाल(विराटनगर) थाने में एक कांड दर्ज है। यह एक अंर्तराज्यीय अपराधी है, जिसका कार्यक्षेत्र बिहार (भागलपुर एवं कटिहार) के दियारा क्षेत्र तथा झारखंड (साहेबगंज) रहा है। इसके साथ ही साथ नेपाल में भी सक्रिय रहा है। जिसका आमजनों में काफी दहशत है। इसकी गिरफ्तारी भागलपुर पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। गिरफ्तार मोहन ठाकुर के साथ एक राइफल और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अपराधी को पकड़ने में तकरीबन पच्चीस अधिकारी और जवान शामिल थे सबों को विभाग के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर के बारह अन्य साथी अभी जेल में है अन्य लोगों की तलाश में पुलिस लगी हुई है जल्दी उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: