नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल नवगछिया का कायाकल्प की टीम जांच किया. टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. अधिकांश व्यवस्थाओं पर टीम ने संतोष जताया. हालांकि कुछेक कमियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शीघ्रता शीघ्र सही किये जाने का भी निर्देश दिया. टीम में सबौर अनुमंडल अस्पताल डाॅ. सुब्रा वर्मा, जावैद मंजूर करीमी, बीएम बादल प्रसाद सिंह थे. अस्पताल का बाहरी परिसर भ्रमण के दौरान सभी मानक के अनुरूप व साफ-सफाई पाया गया. साथ हीं निरीक्षण टीम के द्वारा कार्यरत कर्मियों के कार्यशैली की प्रसंसा भी की गई.
कायाकल्प की टीम ने अस्पताल के महिला वार्ड की जांच किया. प्रसव करवाने आई महिला से खान पान के बारे में पूछा गया. प्रसव कक्ष में काम करने वाली नर्स से नवजात शिशु को कैसे रखा जाता है. इस बारे में पूछताछ किया. टीम ने ओपीडी, व इमरजेंसी वार्ड के रजिस्टर को देखा. जांच केंद्र का भी जायजा लिया गया. ओपीडी के जर्जर भवन को भी देखा. जर्जर भवन से कभी भी अस्पताल में बड़ा हादसा हो सकता है. कायकल्प की टीम ने बताया कि जांच कर लिया गया है. इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बरूण कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार आदि लोग मौजूद थे.