नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पटना से आई दो सदस्यी कायाकल्प की टीम जांच किया. टीम में युनिट हेड डा. राजकमल, डा. शालिनी राम, भागलपुर के चिकित्सक प्रशांत कुमार थे. टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. अधिकांश व्यवस्थाओं पर टीम ने संतोष जताया. हालांकि कुछेक कमियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शीघ्रता शीघ्र सही किये जाने का भी निर्देश दिया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कायाकल्प योजना के तहत टीम ने सर्वेक्षण किया. कायाकल्प की टीम ने अस्पताल के महिला वार्ड की जांच किया. प्रसव करवाने आई महिला से खान पान के बारे में पूछा गया. प्रसव कक्ष में काम करने वाली नर्स से नवजात शिशु को कैसे रखा जाता है. इस बारे में पूछताछ किया.
इमरजेंसी वार्ड के रजिस्टर को देखा. जांच केंद्र का भी जायजा लिया गया. ओपीडी के जर्जर भवन को भी देखा. जर्जर भवन से कभी भी अस्पताल में बड़ा हादसा हो सकता है. कायकल्प की टीम ने बताया कि जांच कर लिया गया है. इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बरूण कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार आदि लोग मौजूद थे.कायकल्प की टीम ने बताया कि जांच कर लिया गया है. इसका आकलन कर रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जायेगी. कायाकल्प योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित है. योजना के तहत अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया जाता है. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं वाले अस्पताल को पुरस्कार दिया जाता है.