कहलगांव (भागलपुर) ।
सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने अस्पताल इमरजेंसी विभाग, दवा काउंटर, ब्लड बैंक, प्रसव कक्ष, फैमिली प्लैनिंग काउंसलिंग सेंटर, नियमित टीकाकरण सेंटर एवं साफ-सफाई को देखा। सिविल सर्जन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में गांधी देख भड़क उठे। उन्होंने दो टूक कहा कि साफ – सफाई में सुधार की जरूरत है। अस्पताल की उपस्थिति पंजी समेत दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्यूमेंटेशन यानी फाइलों का संधारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सीएस ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में 70 वर्ष आयु पार वाले लोगों को आधार कार्ड पर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अनुमंडल अस्पताल का सीएस ने किया निरीक्षण, गंदगी देख भड़के ||GS NEWS
बिहार भागलपुर November 28, 2024Tags: Anumandal aspatal