


नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल का शुक्रवार को प्रशिक्षु आइएस सह अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 50 बेड का फेब्रिकेटेड अस्पताल बनवाया गया है. उसमें सारी सुविधाएं मौजूद है. कुछ तकनीकी समस्या के चलते वह चालू नहीं हो पा रहा हैं. समस्या को दूर कर उसे शीघ्र आरंभ किया जायेगा. अस्पताल में पेयजल की समस्या है. बताया गया कि आयरनयुक्त पानी के कारण बराबर फिल्टर खराब हो जाता है. इसके लिए पीएचईडी को लिखा जायेगा. ओपीडी भवन काफी जर्जर है. अस्पताल में साफ सफाई ठीक पाई गई. अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मी की भी कमी है. इसके लिए विभाग को लिखा जायेगा.

