नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की स्थिति बदत्तर है, ईलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे मरीजों का कहना है अस्पताल में अधिकांश दवाई उपलब्ध नही है. उस वक्त कार्यरत डाक्टरों का स्पष्ट शब्दों में निजी क्लीनिक से दवाई लाने की बात कहीं जाती है. अनुमंडल अस्पताल की स्थिति ऐसी है गंभीर स्थिति में पहुंच रहे मरीजों को तत्काल उपचार ततपश्चात आनन फानन में मायागंज रेफर कर दिया जा रहा है, समुचित दवाई की कमी अनुमंडल अस्पताल में दिख रही है.मामले को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कुछ दवाईयां उपलब्ध नही है जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारी तक दी गई है.
नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में निजी क्लीनिक से लाया जा रहा दवाई फिर हो रहा उपचार GS NEWS
Uncategorized नवगछिया January 11, 2021Tags: anumandal aspatal me