नवगछिया | पुलिस जिला नवगछिया का अनुमंडल अस्पताल आये दिन सुर्खियों में बना रहता है। लाखों लोगों की आस इसी एक अस्पताल पर निर्भर है। लेकिन अपने अलग अलग कामों की वजह से हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। ताजा मामला मंगलवार का है। कदवा के अमोद कुमार अपनी पत्नी प्रेमलता देवी का ऑपरेशन करवाने अनुमंडल अस्पताल आए थे, जिनका ऑपरेशन अनुमंडल अस्पताल में किया गया लेकिन वो अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में मौजूद मच्छर से इतने परेशान हुए की, उन्हे अपने बच्चे को अस्पताल परिसर में टेंपू में मच्छरदानी लगा कर सुलाना पड़ा।
हद तो तब हो गया जब उसी समय अनुमंडल अस्पताल अपना इलाज करवाने एसडीओ उत्तम कुमार पहुंच गए , उसी बीच उन्होंने अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन उनका ध्यान ओपीडी के सामने खड़ी टेंपू पर नही गई। जब पत्रकारों के द्वारा उन्हें इस बात की जानकारी दी गई, तब जाकर उन्होंने अस्पताल मैनेजर को मामले को देखने को कहा,
लेकिन अनुमंडल अस्पताल के मैनेजर साहब तो जैसे गुस्से में आ गए, उन्होने ओपीडी से सामने खड़ी टेंपू को तुरंत वहां से हटाने का फरमान दे दिया। लेकिन मरीज के परिजन मरीज को छोड़ कर जाते तो कहां .? ग़ौरतलब हो की बिहार सरकार लगातार डेंगू के रोकथाम के लिए अभियान चला रही है , लोग डेंगू होने पर इलाज के लिए अस्पताल जाते है, लेकिन यदि अस्पताल से हीं डेंगू फैले तो लोग कहां जाए?