नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अब सी सेक्शन के सिजेरियन ऑपरेशन के लिए सप्ताह में 3 दिन तय किए गए हैं, जिसमें कि प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को किया जाएगा. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दी जानकारी में बताया गया कि रोगी के द्वारा तय दिनों में 102 नंबर पर डायल कर ऐबुंलस घर पर मांगा अनुमंडल अस्पताल में सीजेरियन प्रसव करा सकते हैं. नवगछिया अस्पताल में आगामी बीस फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं जिला दिव्यांग़जन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में.
दिव्यांगता जाँच प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण वितरण के शिविर का आयोजन डाॅ सोमिन्द्र कुमार चिकित्सा पदाधिकारी नवगछिया, डाॅई कमलेश कुमार, चिकित्सक जिला कुष्ठ निवारण भागलपुर, चक्रधर नेत्र सहायक सदर अस्पताल भागलपुर की देखरेख में आयोजित किया जाएगा. दिव्यांगजनो के शिविर और सीजेरियन प्रसव के लिए सप्ताह में तीन दिन तय किए जाने पर नवगछिया के समाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया.