नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में 52 मल्टी पारा मोनीटर लगाए गए है. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक बी दास ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रोगियों के लिए मल्टी पारा मीटर काफी उपयोगी है. इस मशीन से रोगी के ब्लड प्रेशर, पायट्री रेट, एसपीओ टू, हार्ट रेट, इसीजी, प्लस रेट, टेंप्रेचर दिखाया जायेगा. यह मशीन ओटी में सात व इमरजेंसी में आठ लगाए गए है. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार मौजूद थे ।
अनुमंडल अस्पताल में लगा 52 मल्टी पारा मॉनिटर ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर June 8, 2024Tags: anumandal aspatal me