

नारायणपुर -पुलिस जिला नवगछिया को पुर्ण जिला बनने के बाद नारायणपुर प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मॉग करते हुए डा.सुभाष कुमार बिद्धार्थी ने कहा कि नारायणपुर प्रखंड में जिले का उत्तम श्रेणी का शिक्षण संस्थान जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा,जे पी कॉलेज नारायणपुर, प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दुर्गा मंन्दिर भ्रमरपुर,शक्ति पीठ काली मंन्दिर नवटोलिया, प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चैती दुर्गा मंन्दिर महवागढ नारायणपुर का बड़े पैमाने पर बृहद मधुरापुर बाजार सहित अन्य कई धरोहर हैं. नवगछिया के पुर्ण जिला बनने के बाद नारायणपुर ही अनुमंडल बनने हेतु सटीक है उक्त बातें नारायणपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सह इलेक्ट्रो होम्योपैथी के चिकित्सक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें बताते हुए कहा नारायणपुर के उत्तर में कोशी नदी , दक्षिण में गंगा नदी अवस्थित है जो मरोराम भौगोलिक स्थिति को दर्शाता है.

नारायणपुर प्रखंड वासियों के साथ ही पश्चिम और उत्तर सीमावर्ती खगड़िया जिले के दर्जनों गॉव दुधैला,भरतखंड,लोनियाचक,खजरैठा, भरसो,अकाहा,सलारपुर,थेबाय, तेलियाबथान,कोलवारा,तिहाय , सतीशनगर ,डेवठा,छोटी पैकांत,बड़ी पैकांत,खरौवा,कोयला,पीपरपांती , बसुआ, बीरबास सहित अन्य गॉवों के लोग सहित मधेपुरा जिले के कपसिया,खापुर,रतवारा,मुरौत,कोदरा बासा सहित दर्जनों गॉव के लोगों का प्रतिदिन नारायणपुर आना जाना लगा है.क्योंकि यहॉ सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के साथ साथ नारायणपुर रेलवे स्टेशन है जहाँ से बाजार करने वाले खगड़िया और मधेपुरा के सीमावर्ती लोग रेल का सफर के विभिन्न बैंक से जुड़े हुए हैं.

प्रखंड से सुबे में शिक्षाविद् सुकदेव सिंह ,शिवधारी सिंह पहले विधायक बने साथ ही सांसद व विधायक के रुप में ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव,डॉ आर के राणा बने वहीं सुबे में मंत्री के पद पर ब्रह्नदेव मंडल रहे तो अमित राणा भी विधायक बने हैं.अधिवक्ता राजेश कुमार यादव बताते हैं कि ब्रिटिश काल में भी नारायणपुर में अंग्रेजों का कोठी हुआ करता था उस समय भी नारायणपुर अनुमंडल हुआ करता था. इतना कुछ होते हुए भी नारायणपुर क्षेत्र के लोगों का विकास प्रशासनिक उदासीनता के कारण नहीं हो पा रहा है इसलिए क्षेत्र के लोगों की मॉग है कि नारायणपुर को अनुमंडल बनाया जाय.इस संदर्भ में डॉ विद्यार्थी नें बताया कि मौखिक रूप से 2014 से ही लगातार अनुमंडल बनाने की मॉग किया जा रहा है.जल्द ही सर्वदलीय बैठक कर नारायणपुर अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा जो संवैधानिक तरीके से अपना आंदोलन चलाकर नारायणपुर को अनुमंडल का दर्जा दिलाने का काम करेगी.

