

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कारा में शादी की नीयत से अपहरण मामले में आरोपी माररडीह निवासी सन्नी कुमार के आत्महत्या मामले का एक सीसीटीभी फुटेज सोसल मीडिया में बुधवार को वायरल था. फुटेज दूर का है लेकिन स्पष्ट दिख रहा है कि एक युवक जेल के दो तल्ला भवन के पहले तल पर गमछे के साथ आता है. पहले वह गमछे को रेलिंग से बढ़ता है और फिर बाहर की तरफ आ कर धीरे धीरे गमछे से झूल जाता है. चंद सेकेंड में ही उक्त युवक का शरीर शांत हो जाता है. मालूम हो कि परिजनों का यह आरोप था कि जेल में युवक की साजिशन हत्या की गयी है.