


अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, भूमिसुधार उपसमाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, सभी थाना के थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि मुहर्रम का पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराए. पिछले वर्ष पर्व के मौके पर घटना घटी थी. उससे सबक ले. पिछले वर्ष के घटना में लोगों पर कठोर कार्रवाई की गई है. उपद्रव करने वाले असमाजिक तत्वों को बख्सा नहीं जायेगा. उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी बात पोस्ट नहीं करे जिससे कि लोगों को आपत्ति हो.

वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर हम लोगों की नजर है. भड़ाकाउ बाते पोस्ट नहीं करें. मुहर्रम में किसी भी सूरत में डीजे नहीं बजेगा. डीजे बजाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उस पर प्राथमिकी दर्ज कर डीजे को जब्त किया जायेगा. डीजे संचालक को जेल भेजा जायेगा. जिस क्षेत्र में डीजे बजा तो उस क्षेत्र के थानेदार पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बीडीओ सीओ से कहा कि जुलूस वाले मार्ग का सत्यापन पूर्व से कर ले.
