- नहीं बजेगा डीजे, संदिग्धों पर होगी निरोधात्मक कार्रवाई
नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीओ उत्तम कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर एसडीओ ने निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया. सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया है. जिन जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती होनी है, वैसे जगहों का भी प्रस्ताव मंगा गया है. एसडीओ ने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
अगर थानाध्यक्ष को लगता है कि डीजे संचालकों पर भी निरोधात्मक कार्रवाई करना जरूरी है तो थानाध्यक्ष ऐसा प्रस्ताव भेज दें. एसडीओ ने कहा कि विसर्जन जुलूस पर भी खास नजर रखी जायेगी जबकि विसर्जन के दौरान महत्वपूर्ण घाटों पर भी दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. एसडीओ ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर अगर अश्लील गीतों की प्रस्तुति की जाएगी तो वैसे अनुज्ञप्ति धारकों पर कार्रवाई की जाएगी और जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यक्रम को रोक दिया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारियों, थानाध्यक्षों के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भी मौजूदगी देखी गयी.