भागलपुर,अनुमंडल कार्यालय में बैठक कर प्रखंड स्तर से पंचायत में क्रियान्वित योजना की समीक्षा की गई. बैठक में सभी बीडीओ, सीओ, पंचायत राज पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. कुड़ा निस्तरण युनिट के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इस सदर्भ में बताया गया कि तीन पंचायत में जमीन चिन्हित किया गया था. वहां विवाद हो गया है. इस संबंध में सीओ को निर्देश दिया गया कि या तो विवाद सुलझाये या दूसरे जगह जमीन चिन्हित कर उपलब्ध करवाए. पूरे राज्य इस्माइलपुर प्रखंड ओडीएफ प्लस प्लस घोषित हुआ है. उसी तरह नवगछिया अनुमंडल भी पूरे राज्य में ओडिएफ प्लस प्लस घोषित हो जाए. इसके लिए हमलोगों को कार्य करना होगा. हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनना है.
जिसमें सभी सीओ को 50 डिसमल जमीन चिन्हित कर देने का निर्देश दिया गया है. 29 जगहों पर जमीन चिन्हित नहीं किया गया है. कुछ जगहों पर सीओ कह रहे हैं जमीन नहीं मिल रहा है. इसको लेकर सीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है. 15 दिनों में बैठक कर पुन: इसकी मानिटरिंग की जायेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभुक के पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं वैसे लोगों को बास भूमि उपलब्ध करवाया जाना है. इसमें काफी अच्छी प्रगति हुई है. बिहपुर व खरीक में काफी लाभुक बचे हुए है.
दोनो प्रखंड के सीओ को कहा गया हैं कि एक सप्ताह के अंदर जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव दें. प्रस्ताव भूम सुधार उप समाहर्ता को उपलब्ध करवाना है. इस्माइलपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16 लोगों को जमीन उलब्ध करवाया गया है. किंतु वे लोग भय व अन्य कारणों से जमीन पर नहीं जा रहे हैं. इसके लिए थानाध्यक्ष व सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इन लोगों को कांसलिंग कर जमीन पर ले जाए. प्रखंड में प्लास्टीक प्रसंस्करण इकाई बनना है.