नवगछिया – राज्य में जदयू की सहभागिता से महागठबंधन की सरकार बनने पर नवगछिया अनुमंडल परिसर में भाजपा ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के नेतृत्व में धरना दिया है. भाजपा नेताओं ने जनादेश के साथ विश्वासघात बताते हुए राजद और जदयू के शीर्षस्थ नेताओं पर जम कर हमला बोला. पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब जब नीतीश कुमार बीमार पड़ते हैं, वे बिहार को बीमार करते हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश जी ने नई पार्टी क्यों बनाई, निश्चित रूप से राजद के जंगलराज के खात्मे के लिए बनाई थी.
श्री हुसैन ने सवाल किया कि नीतीश जी को बताना चाहिए कि राजद वाले तब ठीक थे या अब ठीक हैं. श्री हुसैन ने कहा कि पुरानी लाठी निकलने लगी है. सबों को सचेत हो जाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर भाजपा के बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि नई सरकार का गठन जनता के साथ विश्वासघात है. हमलोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव में जनता के बीच गए. जनता ने एनडीए गठबंधन को बहुमत दिया. लेकिन जनभावनाओं का अपमान पर नीतीश जी ने राजद का दामन थाम लिया.
यह गठबंधन ज्यादा दिनों तक चलने वाला है. पूर्व संसाद अनिल यादव ने कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है. धरना सभा के बाद मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा अनुमंडल परिसर से रवाना हुआ जो नवगछिया शहर का भ्रमण करते हुए नवगछिया स्टेशन परिसर में पार्किंग एरिया में आ कर संपन्न हुआ. इस अवसर पर पूर्व सांसद अनिल यादव, महामंत्री आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा, सत्यप्रकाश झा, भोला कुमर, मुरारीलाल चिरनियां, अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष बबलू चौधरी, रूपेश रुप, मुकेश राणा, मुक्तिनाथ सिंह, विजय कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.