नवगछिया : वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण मुरारी ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया का निरीक्षण किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि आफिस कार्यालय को सही रूप से चलाने के लिए इंडेश पंजी, सर्विस बुक पंजी, इशु रजिस्टर, रिसिव पंजी, लंबित पत्रों की पंजी का निरीक्षण किया गया. सूचना के अधिकार के मामले, मानवाधिकार के मामले, रोकड़ पंजी, अवकाश पंजी,वाहन लॉगबुक पंजी, अंकेक्षण पंजी व प्रसव कक्ष को देखा गया. साफ सफाई ठीक नहीं थी. जिसको लेकर सुधार के निर्देश दिए गए है. अस्पताल की साफ सफाई ठीक नहीं होने पर ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.
दो चिकित्सक अनुपस्थित थे. चिकित्सक सना हैदर, डॉ. सांत्वना अनुपस्थित थी. इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को दी जायेगी. भंडार पंजी कर्मी अनुपस्थित रहने के कारण दवाई के स्टॉक की जांच नहीं हो पाई. जितने भी दवाई है सभी की उपलब्धता की सूचना बोर्ड पर देने के लिए कहा गया. एक्सपायरी दवाई को काउंटर पर नहीं रखने का निर्देश दिया. एक्सरे पंजी को भी देखा गया. एक्सरे रजिस्ट्रेशन में प्रीपकेप्सन का फोटो कॉपी लगाने का निर्देश दिया. ताकि पता चल सके किसी रोग के लिए रोगी का एक्सरे किया गया. वही मौके पर अस्पताल के कई कर्मी मौजूद थे ।