


नवगछिया : अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के परिसर में स्थित मां भगवती मंदिर में नवरात्रि पर पूजा कलश स्थापना से प्रारंभ हुई । इस मंदिर में मां दुर्गा की पूजा 2018 ई से प्रारंभ हुई है इस मंदिर की महिमा अपरंपार है । कहा जाता है यह मंदिर अपने पौराणिक काल से ही लोगों की कल्याण के लिए प्रख्यात है । इस मंदिर में डॉ अरुण कुमार राय, संतोष चौधरी, अजय सिंह, डॉ बी पी चौधरी, विभूति झा, विकास कुमार राय, राजेश कुमार, सज्जन चौधरी एवं सभी अस्पताल के मोहल्ले में रहने वाले निवासी के देखरेख में विधि व्यवस्था एवं पूजा का कार्यक्रम समय-समय पर होता रहता है । इस मंदिर मे आए दिन अस्पताल के मरीज, परिजन एवं ग्रामीण अपनी मनोकामना लेकर आते रहते हैं । वर्तमान में मंदिर की पूजा अर्चना व विधि व्यवस्था को भार्गवी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल के निर्देशक अमित कुमार पांडे द्वारा की जा रही है ।

