

नवगछिया अनुमण्डलीय अस्प्ताल में महिलाओ के लिए मैनुअल सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गयी है। अनुमण्डल अस्प्ताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार ने बताया कि अब महिलाये मशीन में दो रुपये का सिक्का डालेगी और उसे नेपकिन मिल जयेगा।उन्होंने बताया कि मशीन लगने के बाद काफी संख्या में महिलाये इसके उपयोग कर रही है। वही मशीन लगने के बाद महिलाएं भी उत्साहित होकर सिक्का डालकर नैपकिन लेने में काफी उत्साहित दिखीं ।
