नवगछिया : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करना था. रैली में अस्पताल के कर्मचारियों, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाए और बैनर उठाए.
शपथ ग्रहण समारोह में सभी लोगों ने तंबाकू का सेवन न करने और दूसरों को भी इसके खतरों से बचाने की शपथ ली. कार्यक्रम अस्पताल प्रशासन की ओर से किया गया था. स्वास्थ्य अधिकारियों ने तंबाकू से होने वाले रोगों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. तंबाकू निषेध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यशाला का आयोजन किया गया.